Diabetes is a health condition so common these days, that it has become a household name! It has been estimated that India has the highest number of diabetes patients in the world and by the year 2040, the number of diabetes patients in the world would be around 123 million! Here are the common symptoms that you need to know.
#WorldDiabetesDay #DiabetesSymptoms #Health
हम सभी जानते हैं कि डायबिटीज़ एक मेटाबॉलिक विकार है। हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि जब किसी इंसान को दिन के एक ही समय पर थकान महसूस हो तो ये मधुमेह का लक्षण हो सकता है। खासतौर पर अगर उसमें डायबिटीज़ के और भी लक्षण नज़र आ रहे हैं तो संभावना और भी बढ़ जाती है। तो चलिए जानते हैं डायबिटीज़ क्या है और इसका दिन के मध्य में थकान से क्या संबंध है और इस बीमारी का पता चलने पर क्या करना चाहिए।